February 27, 2013

संस्कृति - पता - महर्षि वाग्भट्ट गौशाला एवं पंचगव्य अनुसंधान केंद्र




Website - http://panchgavya.org/
Courses - http://panchgavya.org/diploma/

संस्कृति - The Rare photographs of Railway India

पुरे भारत में सबसे पहले रेल लाइन वडोदरा के राजा गायकवाड ने बिछाई थी .. लेकिन तब रेल इंजन का अविष्कार नही हुआ था इसलिए कोच को बैल खीचते थे


February 26, 2013

संस्कृति - कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के पिताश्री: महर्षि पाणिनि -----







कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के पिताश्री: महर्षि पाणिनि -----
______________________________________________________

मेरे सनातनी भारतीय भाइयों महर्षि पाणिनि के बारे में बताने पूर्व में आज की कंप्यूटर प्रोग्रामिंग किस प्रकार कार्य करती है इसके बारे में कुछ जरा सा बताना चाहूँगा चूँकि में भी एक कंप्यूटर इंजिनियर हूँ । आज की कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषाएँ जैसे c, c++, java आदि में प्रोग्रामिंग हाई लेवल लैंग्वेज (high level language) में लिखे जाते है जो अंग्रेजी के सामान ही होती है | इसे कंप्यूटर की गणना सम्बन्धी व्याख्या (theory of computation) जिसमे प्रोग्रामिंग के syntex आदि का वर्णन होता है, के द्वारा लो लेवल लैंग्वेज (low level language) जो विशेष प्रकार का कोड होता है जिसे mnemonic कहा जाता है जैसे जोड़ के लिए ADD, गुना के लिए MUL आदि में परिवर्तित किये जाते है | तथा इस प्रकार प्राप्त कोड को प्रोसेसर द्वारा द्विआधारी भाषा (binary language: 0101) में परिवर्तित कर क्रियान्वित किया जाता है |
इस प्रकार पूरा कंप्यूटर जगत theory of computation पर निर्भर करता है |
इसी computation पर महर्षि पाणिनि (लगभग 500 ई पू) ने संस्कृत व्याकरण द्वारा एक पूरा ग्रन्थ रच डाला |

महर्षि पाणिनि संस्कृत भाषा के सबसे बड़े व्याकरण विज्ञानी थे | इनका जन्म उत्तर पश्चिम भारत के गांधार में हुआ था। इनके व्याकरण का नाम अष्टाध्यायी है जिसमें आठ अध्याय और लगभग चार सहस्र सूत्र हैं। संस्कृत भाषा को व्याकरण सम्मत रूप देने में पाणिनि का योगदान अतुलनीय माना जाता है। अष्टाध्यायी मात्र व्याकरण ग्रंथ नहीं है। इसमें प्रकारांतर से तत्कालीन भारतीय समाज का पूरा चित्र मिलता है।
इनके द्वारा भाषा के सन्दर्भ में किये गये महत्त्व पूर्ण कार्य 19वी सदी में प्रकाश में आने लगे |
19वी सदी में यूरोप के एक भाषा विज्ञानी Franz Bopp (14 सितम्बर 1791 – 23 अक्टूबर 1867) ने श्री पाणिनि के कार्यो पर गौर फ़रमाया । उन्हें पाणिनि के लिखे हुए ग्रंथों में तथा संस्कृत व्याकरण में आधुनिक भाषा प्रणाली को और परिपक्व करने के नए मार्ग मिले |
इसके बाद कई संस्कृत के विदेशी चहेतों ने उनके कार्यो में रूचि दिखाई और गहन अध्ययन किया जैसे: Ferdinand de Saussure (1857-1913), Leonard Bloomfield (1887 – 1949) तथा एक हाल ही के भाषा विज्ञानी Frits Staal (1930 – 2012).

तथा इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए 19वि सदी के एक जर्मन विज्ञानी Friedrich Ludwig Gottlob Frege (8 नवम्बर 1848 – 26 जुलाई 1925 ) ने इस क्षेत्र में कई कार्य किये और इन्हें आधुनिक जगत का प्रथम लॉजिक विज्ञानी कहा जाने लगा |

जबकि इनके जन्म से लगभग 2400 वर्ष पूर्व ही श्री पाणिनि इन सब पर एक पूरा ग्रन्थ सीना ठोक के लिख चुके थे |
अपनी ग्रामर की रचना के दोरान पाणिनि ने auxiliary symbols (सहायक प्रतीक) प्रयोग में लिए जिसकी सहायता से कई प्रत्ययों का निर्माण किया और फलस्वरूप ये ग्रामर को और सुद्रढ़ बनाने में सहायक हुए |
इसी तकनीक का प्रयोग आधुनिक विज्ञानी Emil Post (फरवरी 11, 1897 – अप्रैल 21, 1954) ने किया और आज की समस्त computer programming languages की नीव रखी |
Iowa State University, अमेरिका ने पाणिनि के नाम पर एक प्रोग्रामिंग भाषा का निर्माण भी किया है जिसका नाम ही पाणिनि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज रखा है: यहाँ देखे |

एक शताब्दी से भी पहले प्रिसद्ध जर्मन भारतिवद मैक्स मूलर (१८२३-१९००) ने अपने साइंस आफ थाट में कहा -

"मैं निर्भीकतापूर्वक कह सकता हूँ कि अंग्रेज़ी या लैटिन या ग्रीक में ऐसी संकल्पनाएँ नगण्य हैं जिन्हें संस्कृत धातुओं से व्युत्पन्न शब्दों से अभिव्यक्त न किया जा सके । इसके विपरीत मेरा विश्वास है कि 2,50,000 शब्द सम्मिलित माने जाने वाले अंग्रेज़ी शब्दकोश की सम्पूर्ण सम्पदा के स्पष्टीकरण हेतु वांछित धातुओं की संख्या, उचित सीमाओं में न्यूनीकृत पाणिनीय धातुओं से भी कम है ।
अंग्रेज़ी में ऐसा कोई वाक्य नहीं जिसके प्रत्येक शब्द का 800 धातुओं से एवं प्रत्येक विचार का पाणिनि द्वारा प्रदत्त सामग्री के सावधानीपूर्वक वेश्लेषण के बाद अविशष्ट 121 मौलिक संकल्पनाओं से सम्बन्ध निकाला न जा सके ।"



The M L B D News letter ( A monthly of indological bibliography) in April 1993, में महर्षि पाणिनि को first softwear man without hardwear घोषित किया है। जिसका मुख्य शीर्षक था " Sanskrit software for future hardware "
जिसमे बताया गया " प्राकृतिक भाषाओं (प्राकृतिक भाषा केवल संस्कृत ही है बाकि सब की सब मानव रचित है ) को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के लिए अनुकूल बनाने के तीन दशक की कोशिश करने के बाद, वैज्ञानिकों को एहसास हुआ कि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में भी हम 2600 साल पहले ही पराजित हो चुके है। हालाँकि उस समय इस तथ्य किस प्रकार और कहाँ उपयोग करते थे यह तो नहीं कह सकते, पर आज भी दुनिया भर में कंप्यूटर वैज्ञानिक मानते है कि आधुनिक समय में संस्कृत व्याकरण सभी कंप्यूटर की समस्याओं को हल करने में सक्षम है।

व्याकरण के इस महनीय ग्रन्थ मे पाणिनि ने विभक्ति-प्रधान संस्कृत भाषा के 4000 सूत्र बहुत ही वैज्ञानिक और तर्कसिद्ध ढंग से संगृहीत हैं।

NASA के वैज्ञानिक Mr.Rick Briggs.ने अमेरिका में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (artificial intelligence) और पाणिनी व्याकरण के बीच की शृंखला खोज की। प्राकृतिक भाषाओं को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के लिए अनुकूल बनाना बहुत मुस्किल कार्य था जब तक कि Mr.Rick Briggs. द्वारा संस्कृत के उपयोग की खोज न गयी।
उसके बाद एक प्रोजेक्ट पर कई देशों के साथ करोड़ों डॉलर खर्च किये गये।

महर्षि पाणिनि शिव जी बड़े भक्त थे और उनकी कृपा से उन्हें महेश्वर सूत्र से ज्ञात हुआ जब शिव जी संध्या तांडव के समय उनके डमरू से निकली हुई ध्वनि से उन्होंने संस्कृत में वर्तिका नियम की रचना की थी।
तथा इन्होने महादेव की कई स्तुतियों की भी रचना की |

पाणिनीय व्याकरण की महत्ता पर विद्वानों के विचार:

"पाणिनीय व्याकरण मानवीय मष्तिष्क की सबसे बड़ी रचनाओं में से एक है" (लेनिन ग्राड के प्रोफेसर टी. शेरवात्सकी)।
"पाणिनीय व्याकरण की शैली अतिशय-प्रतिभापूर्ण है और इसके नियम अत्यन्त सतर्कता से बनाये गये हैं" (कोल ब्रुक)।
"संसार के व्याकरणों में पाणिनीय व्याकरण सर्वशिरोमणि है... यह मानवीय मष्तिष्क का अत्यन्त महत्त्वपूर्ण अविष्कार है" (सर डब्ल्यू. डब्ल्यू. हण्डर)।
"पाणिनीय व्याकरण उस मानव-मष्तिष्क की प्रतिभा का आश्चर्यतम नमूना है जिसे किसी दूसरे देश ने आज तक सामने नहीं रखा"। (प्रो. मोनियर विलियम्स)


संस्कृत का डंका :
_______________________

कई कल्पों पूर्व तक पूरी पृथ्वी पर जहाँ जहाँ उचित सभ्यता थी वह केवल संस्कृत ही एक मात्र भाषा थी अब वही समय पुनः आ रहा है |
जब से नासा को अपने परीक्षणों द्वारा ज्ञात हुआ की अनंत अन्तरिक्ष में कम्पायमान ध्वनी ॐ है
और यह भी सिद्ध हो चूका है की ॐ प्रणव (ध्वनी ) से ही सृस्ठी की उत्पत्ति हुई है । इस पर भी एक लेख हम जल्दी ही प्रकाशित करेंगे ।
तब से नासा की खपड़ी घूम गई है |
अब नासा कंप्यूटर की भाषा संस्कृत को बनाने की सोच रही है और अन्तरिक्ष में ॐ ध्वनी का संचार करने का विचार कर रही है |
यहाँ देखे :


http://www.ibtl.in/news/international/1815/nasa-to-echo-sanskrit-in-space-website-confirms-its-mission-sanskrit/
http://post.jagran.com/NASA-to-use-Sanskrit-as-computer-language-1332758613

 इस सृष्टी  की उत्पत्ति ॐ प्रणव (शिव नाद) से हुई है और इसी से पञ्च महाभूतों (जल,पृथ्वी, अग्नि, वायु और आकाश ) की भी उत्पति हुई है |
ये तो हमारे ग्रंथो, वेदों में आदि काल से लिखा हुआ है हमसे ही पुछ लेते इतने पैसे व्यर्थ में ही प्रयोगों में खर्च किये | 

February 24, 2013

संस्कृति - तिलक-टीका





तिलक-टीका: आज्ञा चक्र के भेद
योग ने उस चक्र को जगाने के बहुत-बहुत प्रयोग किये है। उसमें तिलक भी एक प्रयोग है। स्मतरण पूर्वक अगर चौबीस घण्टेु उस चक्र पर बार-बार ध्यालन को ले जाता है तो बड़े परिणाम आते है। अगर तिलक लगा हुआ है तो बार-बार ध्यासन जाएगा। तिलक के लगते ही वह स्था।न पृथक हो जाता है। वह बहुत सेंसिटिव स्थाघन है। अगर तिलक ठीक जगह लगा है तो आप हैरान होंगे, आपको उसकी याद करनी ही पड़ेगी, बहुत संवेदनशील जगह है। सम्भावत: शरीर में वि सर्वाधिक संवेदनशील जगह हे। उसकी संवेदनशीलता का स्पार्श करना, और वह भी खास चीजों से स्पेर्श करने की विधि है—जैसे चंदन का तिलक लगाना।

सैकड़ों और हजारों प्रयोगों के बाद तय किया था कि चन्दखन का क्योंग प्रयोग करना है। एक तरह की रैजोनेंस हे चंदन में। और उस स्थागन की संवेदनशीलता में। चंदन का तिलक उस बिन्दु की संवेदनशीलता को और गहन करता है। और घना कर जाता है। हर कोई तिलक नहीं करेगा। कुछ चीजों के तिलक तो उसकी संवेदनशीलता को मार देंगे, बुरी तरह मार देंगे आज स्त्रि यां टीका लगा रही है। बहुत से बाजारू टीके है वे उनकी कोई वैज्ञानिकता नहीं है। उनका योग से कोई लेना देना नहीं है। वे बाजारू टीके नुकसान कर रहे है। वह नुकसान करेंगे।

सवाल यह है कि संवेदनशीलता को बढ़ाते है या घटाते है। अगर घटाते है संवेदनशीलता को तो नुकसान करेंगे, और बढ़ाते है तो फायदा करेंगे। और प्रत्ये क चीज के अलग-अलग परिणाम है, इस जगत में छोटे से फर्क पड़ता है। इसको ध्याफन में रखते हुए कुछ विशेष चीजें खोजी गयी थी। जिनका ही उपयोग किया जाए। यदि आज्ञा का चक्र संवेदनशील हो सके, सक्रिय हो सके तो आपके व्योक्तिजत्व में एक गरिमा और इन्टीकग्रिटी आनी शुरू होगी। एक समग्रता पैदा होगी। आप एक जुट होने लगते है। कोई चीज आपके भीतर इकट्ठी हो जाती है। खण्डी-खण्डत नहीं अखण्डज हो जाती है।

इस संबंध में टीके के लिए भी पूछा है तो वह भी ख्याशल में ले लेन चाहिए। तिलक से थोड़ा हटकर टीके को प्रयोग शुरू हुआ। विशेषकर स्त्रि्यों के लिए शुरू हुआ। उसका कारण वही था, योग का अनुभव काम कर रहा था। असल में स्त्रि यों का आज्ञा चक्र बहुत कमजोर चक्र है—होगा ही। क्यों कि स्त्री का सारा व्यक्तित्व निर्मित किया गया है समर्पण के लिए। उसके सारे व्य क्तिचत्व की खूबी समर्पण की है। आज्ञा चक्र अगर उसका बहुत मजबूत हो तो समर्पण करना मुश्किकल हो जाएगा। स्त्री के पास आज्ञा का चक्र बहुत कमजोर हे। असाधारण रूप से कमजोर है। इसलिए स्त्री सदा ही किसी का सहारा माँगती रहेगी। चाहे वह किसी रूप में हो। अपने पर खड़े होने का पूरा साहस नहीं जुटा पायेगी। कोई सहारा किसी के कन्धेव पर हाथ, कोई आगे हो जाए कोई आज्ञा दे और वह मान ले इसमें उसे सुख मालूम पड़ेगा।

स्त्रीप के आज्ञा चक्र को सक्रिय बनाने के लिए अकेली कोशिश इस मुल्कऔ में हुई है, और कहीं भी नहीं हुई। और वह कोशिश इसलिए थी कि अगर स्त्रीो का आज्ञा चक्र सक्रिय नहीं होता तो परलोक में उसकी कोई गति नहीं होती। साधना में उसकी कोई गति नहीं होती। उसके आज्ञा चक्र को तो स्थि र रूप से मजबूत करने की जरूरत है। लेकिन अगर यह आज्ञा चक्र साधारण रूप से मजबूत किया जाए तो उसके स्त्रैरण होने में कमी पड़ेगी। और उसमें पुरुषत्व के गुण आने शुरू हो जायेंगे। इसलिए इस टीके को अनिवार्य रूप से उसके पति से जोड़ने की चेष्टाी की गई। उसके जोड़ने का करण है।

इस टीके को सीधा नही रखा दिया गया उसके माथे पर, नहीं तो उसके स्त्री त्वर कम होगा। वह जितनी स्वटनिर्भर होने लगेगी उतनी ही उसकी कमनीयता, उसका कौमार्य नष्ट् हो जाएगा। वह दूसरे का सहारा खोजती है इसमें एक तरह की कोमलता हे। पर जब वह अपने सहारे खड़ी होगी तो एक तरह की कठोरता अनिवार्य हो जाएगी। तब बड़ी बारीकी से ख्याहल किया गया कि उसको सीधा टीका लगा दिया जाए,नुकसान पहुँचेगा उसके व्यरक्ति त्वि में,उसमे मां होने में बाधा पड़ेगी, उसके समर्पण में बाधा पड़ेगी। इसलिए उसकी आज्ञा को उसके पति से ही जोड़ने का समग्र प्रयास किया गया। इस तरह दोहरे फायदे होंगे। उसके स्त्रैजण होने में अन्त र नहीं पड़ेगा। बल्किा अपने पति के प्रति ज्याेदा अनुगत हो पायेगी। और फिर भी उसकी आज्ञा का चक्र सक्रिय हो सकेगा।

इसे ऐसा समझिए, आज्ञा का चक्र जिससे भी संबंधित कर दिया जाए, उसके विपरीत कभी नहीं जाता। चाहे गुरु से संबंधित कर दिया जाए तो गुरु के विपरीत कभी नही जाता। चाहे पति के संबंधित कर दिया जाए तो पति से विपरीत कभी नहीं जाता। आज्ञा चक्र जिससे भी संबंधित कर दिया जाए उसके विपरीत व्यक्तित्व नहीं जाता। अगर उस स्त्री के माथे पर ठीक जगह पर टीका है तो वह सिर्फ पति तो अनुगत हो सकेगी। शेष सारे जगत के प्रति वह सबल हो जाएगी। यह करीब-करीब स्थिैति वैसी है अगर आप सम्मोसहन के संबंध में कुछ समझते है तो इसे जल्दी समझ जायेंगे।

एक तरफ वह समर्पित होती है अपने पति के लिए। और दूसरी और शेष जगत के लिए मुक्ते हो जाती है। अब उसके स्त्रीब तत्वि के लिए कोई बाधा नहीं पड़ेगी। इसीलिए जैसे ही पति मर जाए टीका हटा दिया जाता है। वह इसलिए हटा दिया गया है। कि अब उसका किसी के प्रति भी अनुगत होने का कोई सवाल नहीं रहा।

लोगों को इस बात का कतई ख्यागल नहीं है, उनको तो ख्या ल है कि टीका पोंछ दिया,क्योंअकि विधवा हो गयी। पोंछने को प्रयोजन है। अब उसके अनुगत होने को कोई सवाल नहीं रहा। सच तो यह है कि अब उसको पुरूष की भांति ही जीना पड़ेगा। अब उसमें जितनी स्वरतंत्रता आ जाए, उतनी उसके जीवन के लिए हितकर होगी। जरा सा भी छिद्र बल्नीरेबिलिटी का जरा सा भी छेद जहां से वह अनुगत हो सके वह हट जाए।

टीके का प्रयोग एक बहुत ही गहरा प्रयोग है। लेकिन ठीक जगह पर हो, ठीक वस्तुा का हो। ठीक नियोजित ढंग से लगाया गया हो तो ही कार गार है अन्यीथा बेमानी है। सजावट हो शृंगार हो उसका कोई मूल्‍य नहीं है। उसका कोई अर्थ नहीं है। तब वह सिर्फ औपचारिक घटना है। इसलिए पहली बार जब टीका लगया जाए तो उसका पूरा अनुष्ठाअन हे। और पहली दफा गुरु तिलक दे तब उसके पूरा अनुष्ठा न से ही लगाया जाए। तो ही परिणामकारी होगा। अन्यदथा परिणामकारी नहीं होगा।

आज सारी चींजे हमें व्यर्थ मालूम पड़ने लगी है। उनका कारण है। आज तो व्यणर्थ है। क्योंठकि उनके पीछे को कोई भी वैज्ञानिक रूप नहीं रहा है। सिर्फ उसकी खोल रह गयी है। जिसको हम घसीट रहे है। जिसको हम खींच रहे है, बेमन जिसके पीछे मन का कोई लगाव नहीं रह गया है। आत्मास को कोई भाव नहीं रह गया है, और उसके पीछे की पूरी वैज्ञानिकता का कोई सूत्र भी मौजूद नहीं है। वह आज्ञा चक्र है, इस संबंध में दो तीन बातें और समझ लेनी चाहिए क्योंवकि यह काम आ सकती है। इसका उपयोग किया जा सकता है।

आज्ञा चक्र की जो रेखा है उस रेखा से ही जुड़ा हुआ हमारे मस्तिोष्क का भाग है। इससे ही हमारा मस्ति ष्का शुरू होता है। लेकिन अभी भी हमारे मस्ति्ष्को का आधा हिस्सास बेकार पडा हुआ है। साधारण:। हमारा जो प्रतिभाशाली से प्रतिभाशाली व्यिक्तिो होता है। जिसको हम जीनियस कहें, उसके भी केवल आधा ही मस्तिाष्का काम करता है। आध काम नहीं करता। वैज्ञानिक बहुत परेशान है, फिजियोलाजिस्ट बहुत परेशान है कि यह आधी खोपड़ी का जो हिस्साक है, यह किसी भी काम में नहीं आता। अगर आपके इस आधे हिस्सेे को काटकर निकाल दिया जाए तो आपको पता भी नहीं चलेगा। कि कहीं कोई चीज कम हो गई है। क्यों कि उसका ता कभी उपयोग ही नहीं हुआ है, वहन होने के बारबार है।

लेकिन वैज्ञानिक जानते है प्रकृति कोई भी चीज व्यकर्थ निर्मित नहीं करती। भूल होती है, एकाध आदमी के साथ हो सकती है। यह ता हर आदमी के साथ आधा मस्तिउष्कम खाली पडा हुआ है। बिलकुल निष्क्रि य पडा हुआ है। उसके कहीं कोई चहल पहल भी नहीं है। योग का कहना है कि वह जो आधा मस्ति ष्क है वह आज्ञा चक्र के चलने के बाद शुरू होता है। आधा मस्ति ष्कम आज्ञा चक्र ने नीचे के चक्रों से जुड़ा है और आधा मस्ति ष्के आज्ञा चक्र के ऊपर के चक्रों से जुड़ा हुआ है। नीचे के चक्र शुरू होत है तो आधा मस्तिाष्क काम करता है और जब आज्ञा के ऊपर काम शुरू होता है तब आधा मस्तिैष्कै काम शुरू करता है।

इस संबंध में हमें ख्यामल भी नहीं आता कि जब कोई चीज सक्रिय न हो जाए हम सोच भी नहीं सकते। सोचने का भी कोई उपाय नहीं है। जब कोई चीज सक्रिय होती तब हमें पता चला है।

ओशो
हिंदी लेखन स्वामी आनंद प्रसाद

संस्कृति - यज्ञ चिकित्सा -





यज्ञ चिकित्सा 

टायफायड :
यह एक मौसमी व भयानक रोग होता है | इस रोग के कारण इससे यथा समय उपचार न होने से रोगी अत्यंत कमजोर हो जाता है तथा समय पर निदान न होने से मृत्यु भी हो सकती है | उपर्वर्णित ग्रन्थों के आधार पर यदि ऐसे रोगी के पास नीम , चिरायता , पितपापदा , त्रिफला , आदि जड़ी बूटियों को समभाग लेकर इन से हवन किया जावे तथा इन का धुआं रोगी को दिया जावे तो लाभ होगा |

ज्वर :
ज्वर भी व्यक्ति को अति परेशान करता है किन्तु जो व्यक्ति प्रतिदिन यग्य करता है , उसे ज्वर नहीं होता | ज्वर आने की अवास्था में अजवायन से यज्ञ करें तथा इस की धुनी रोगी को दें | लाभ होगा |


नजला, , सिरदर्द जुकाम
यह मानव को अत्यंत परेशान करता है | इससे श्रवण शक्ति , आँख की शक्ति कमजोर हो जाते हैं तथा सर के बाल सफ़ेद होने लगते हैं | लम्बे समय तक यह रोग रहने पर इससे तायिफायीद या दमा आदि भयानक रोग भी हो सकते हैं | इन के निदान के लिए मुनका से हवन करें तथा इस की धुनी रोगी को देने से लाभ होता है |


नेत्र ज्योति 
नेत्र ज्योति बढ़ाने का भी हवन एक उत्तम साधन है | इस के लिए हवन में शहद की आहुति देना लाभकारी है | शहद का धुआं आँखों की रौशनी को बढ़ता है


मस्तिष्क को बलमस्तिष्क की कमजोरी मनुष्य को भ्रांत बना देती है | इसे दूर करने के लिए शहद तथा सफ़ेद चन्दन से यग्य करना चाहिए तथा इस का धुन देना उपयोगी होता है |


वातरोग
: वातरोग में जकड़ा व्यक्ति जीवन से निराश हो जाता है | इस रोग से बचने के लिए यज्ञ सामग्री में पिप्पली का उपयोग करना चाहिए | इस के धुएं से रोगी को लाभ मिलता है |


मनोविकार
मनोरोग से रोगी जीवित ही मृतक समान हो जाता है | इस के निदान के लिए गुग्गल तथा अपामार्ग का उपयोग करना चाहिए | इस का धुआं रोगी को लाभ देता है |


मधुमेह :
यह रोग भी रोगी को अशक्त करता है | इस रोग से छुटकारा पाने के लिए हवन में गुग्गल, लोबान , जामुन वृक्ष की छाल, करेला का द्न्थल, सब संभाग मिला आहुति दें व् इस की धुनी से रोग में लाभ होता है |


उन्माद मानसिक
यह रोग भी रोगी को मृतक सा ही बना देता है | सीताफल के बीज और जटामासी चूरन समभाग लेकर हवन में डालें तथा इस का धुआं दें तो लाभ होगा |


चित्भ्रम
यह भी एक भयंकर रोग है | इस के लिए कचूर ,खास, नागरमोथा, महया , सफ़ेद चन्दन, गुग्गल, अगर, बड़ी इलायची ,नारवी और शहद संभाग लेकर यग्य करें तथा इसकी धुनी से लाभ होगा |


पीलिया
इस के लिए देवदारु , चिरायत, नागरमोथा, कुटकी, वायविडंग संभाग लेकर हवन में डालें | इस का धुआं रोगी को लाभ देता है |


क्षय रोग
यह रोग भी मनुष्य को क्षीण कर देता है तथा उसकी मृत्यु का कारण बनता है | ऐसे रोगी को बचाने के लिए गुग्गल, सफेद चन्दन, गिलोय , बांसा(अडूसा) सब का १०० - १०० ग्राम का चूरन कपूर ५- ग्राम, १०० ग्राम घी , सब को मिला कर हवन में डालें | इस के
धुएं से रोगी को लाभ होगा |


मलेरिया
मलेरिया भी भयानक पीड़ा देता है | ऐसे रोगी को बचाने के लिए गुग्गल , लोबान , कपूर, हल्दी , दारुहल्दी, अगर, वाय्वडिंग, बाल्छाद, ( जटामासी) देवदारु, बच , कठु, अजवायन , नीम के पते समभाग लेकर संभाग ही घी डाल हवन करें | इस का धुआं लाभ देगा |


अपराजित या सर्वरोग नाशक धुप
गुग्गल, बच, गंध, तरीन, नीम के पते, अगर, रल, देवदारु, छिलका सहित मसूर संभाग घी के साथ हवन करें | इसके धुआं से लाभ होगा तथा परिवार रोग से बचा रहेगा |

February 18, 2013

समय - Learn How to INVEST








                                      

















संस्कृति - JAPAN-Education System







संस्कृति 
the Difference of Education ... #Japan 

1 - Did you know that Japanese children clean their schools every day for a quarter of an hour with teachers, which led to the emergence of a Japanese generation who is modest and keen on cleanliness.

2 - Did you know that any Japanese citizen who has a dog must carry bag and special bags to pick up dog droppings. Hygiene and their eagerness to address cleanliness is part of Japanese ethics.

3 - Did you know that hygiene worker in Japan is called "health engineer" and can command salary of USD 5000 to 8000 per month, and a cleaner is subjected to written and oral tests!!

4 - Did you know that Japan does not have any natural resources, and they are exposed to hundreds of earthquakes a year but do not prevent her from becoming the second largest economy in the world? -

5 - Did you know that Hiroshima returned to what it was economically vibrant before the fall of the atomic bomb in just ten years?

6 - Did you know that Japan prevents the use of mobile in trains, restaurants and indoor

7 - Did you know that in Japan students from the first to sixth primary year must learn ethics in dealing with people -

8 - Did you know that the Japanese even though one of the richest people in the world but they do not have servants. The parents are responsible for the house and children -

9 - Did you know that there is no examination from the first to the third primary level; because the goal of education is to instill concepts and character building, not just examination and indoctrination. -

10 - Did you know that if you go to a buffet restaurant in Japan you will notice people only eat as much as they need without any waste. No wasteful food.

11 - Did you know that the rate of delayed trains in Japan is about 7 seconds per year!! They appreciate the value of time, very punctual to minutes and seconds

12 -. Did you know that children in schools brush their teeth (sterile) and clean their teeth after a meal at school; They maintain their health from an early age -

13 - Did you know that students take half an hour to finish their meals to ensure right digestion When asked about this concern, they said: These students are the future of Japan 

February 12, 2013

Great Reflexology Chart for Hand Points!


Press the affected point with you thumb for 5 seconds and release for 3 seconds. Repeat for 2-3 minutes for 5 to 10 days. You will get relief!

February 04, 2013

श्री श्री रविशंकर विचार नियम









  • प्रश्न: आध्यात्म में होने से मेरे मित्र मेरा मजाक उड़ाते हैं। मुझे क्या करना चाहिए ?
  • श्री श्री रवि शंकर: मुस्कुराते हुये आप उनसे कहे कि “तुम को नहीं पता कि तुम कितनी महान चीज़ से वंचित हो रहे हो” | “वैसे भी एक दिन तुम भी इस पथ पर आ ही जाओगे, यह सिर्फ समय की बात है” | “पाँच वर्ष उपरान्त तुम भी ज्ञान के इस पथ पर आ जाओगे” | “मैं हर बार सबसे पहला व्यक्ति हूँगा, मैं पहले स्वाद लेता हूँ और फिर जो बच जाता है तुम उसे लेते हो” | यदि आपका कोई मज़ाक उड़ाता है फिर भी आप मुस्कुराते रहें और अपनी मुस्कराहट को न खोएं | उनसे कहे कि “यह सिर्फ कुछ वर्षों की बात है, तुम भी यही सब करोगे” | “तुम्हे तो बासी खाना खाने का शौक है, और मैं अभी ताज़े भोजन का लुफ्त उठा रहा हूँ |
  • अपमान तुम्हें निर्बल नहीं बनाता, तुम्हें प्रबल बनाता है। तुम जितने अहंकारी हो, उतना अपमान महसूस करोगे। जब तुम बच्चों की तरह सहज रहते हो और आत्मीयता रखते हो, तब अपमान नहीं महसूस करते। जब तुम इस सृष्टि के, ईश्वर के प्रेम में ओत प्रोत हो, तुम्हारा कोई अपमान नहीं हो सकता। 
  • दुखी होने का केवल इतना अर्थ है कि विवेक ढक गया है विवेक का अर्थ है यह जानना कि सब परिवर्तनशील है। तुम्हारा शरीर, तुम्हारी भावनाएं, आस पास के लोग, यह पूरा जगत - सब बदल रहा है। तुम्हें पुनः पुनः इस सत्य के प्रति जागृत होना है। प्रायः तुम परिवर्तन से भयभीत होते हो। जीवन सुधारने के लिए परिवर्तन की आवश्यकता होती है, पर तुम अपनी पुरानी प्रवृत्ति में सुरक्षित महसूस करते हो। इसलिए अपनी बुद्धि का उपयोग करो और जब भी आवश्यकता हो, तब परिवर्तन लाने का साहस रखो।
  • प्रायः क्रोध इसलिए आता है क्योंकि तुम वर्तमान क्षण को स्वीकार नहीं करते। तुम पूर्णता ढूंढते हो और इसलिए अपूर्णता पर क्रोधित होते हो। जब कोई गलती भी करता है, तो यह जानो कि वह दोषी नहीं है; उसके भीतर का तनाव उससे वह गलती करवा रहा है। केवल यह समझ और थोड़े दिन की ध्यान साधना तुम्हारे जीवन का स्वरूप बदल सकती है।
  • We are proponents of peace, but we are also from the land of Guru Gobind Singh. Today, we need Sant-Sipahi. We don't need only saints, we don't need only soldiers, but people who are both. Every human here should be a Soldier of Peace. Soldiers of Peace are those who have dynamism, a will to expose wrong deeds and doers in the society.

                              
  • जब तुम किसी का आदर करते हो तो उससे तुम्हारी ही उदारता प्रकाशित होती है। दुनिया में जितने लोगों का तुम आदर नहीं करते, उतनी तुम्हारी संपत्ति कम है। प्रज्ञावान वह है जो सबका आदर करे। 
  • प्र: पर हम आतंकवादी या अपराधी का आदर कैसे कर सकते हैं? 
  • श्री श्री: तुम्हें उसका आदर करना चाहिए क्योंकि वह अपनी कीमत पर तुम्हें मार्ग दिखा रहा है। आदर करना सुसंकृत चेतना का गुण है।



  • प्र: अहंकार और आत्मविश्वास में क्या अंतर है? 
    श्री श्री: अहंकार किसी और की उपस्थिति में असहज कर देता है। आत्मविश्वास हर जगह सहज रहना है। सहज रहना अहंकार की दवा है और आत्मविश्वास का पूरक। यह आत्मविश्वास से अभिन्न है। जब तुम सहज हो तो विश्वास से भरे हो और जब विश्वास से युक्त हो तो सहज हो। 
  • Question: What is embarrassment?
  • Sri Sri: If you can embrace embarrassment, nothing can shake you. Embarrassment is a mild form of criticism, a mild form of feeling uncomfortable. Sometimes we need to get out of the comfort zone. Feel that little discomfort. Then abilities in us dawn.
  • Everyone wants to be successful. Have you ever thought about what success is? It’s simply ignorance of your capabilities. You have set a limitation on your self, and whenever you cross your own boundary or limitation, you claim success. Success is ignorance of the power of your Self because you assume you can do only that much.
  • सभी सफल होना चाहते हैं। कभी सोचा है सफलता क्या है? केवल अपने सामर्थ्य के बारे में अज्ञानता है। तुमने स्वयं पर एक सीमा लगा दी है और जब तुम वह सीमा लांघते हो, तुम सफल होने का दावा करते हो। सफलता अपनी आत्मशक्ति का अज्ञान है क्योंकि तुम मान लेते हो कि तुम उतना ही कर सकते हो।
  • असंभव का स्वप्न देखो, असंभव कल्पना करो| यह जान लो कि तुम इस दुनिया में कुछ अद्भुत और अद्वितीय करने आये हो| खुद को बड़ा सोचने की और बड़े सपने देखने की मुक्ति दो
  • Dream the impossible. Know that you are born in this world to do something wonderful and unique; don't let this opportunity pass by. Give yourself the freedom to dream and think big.
  • In a car, you have a windshield which is big, and a rear-view mirror which is small. Just imagine if your rear-view mirror is big and the windshield is small. That is the situation of your car now. Your rear-mirror occupies more than half the wind-shield and so you only keep looking back. That is not right. You need to look at the past a little, and forward most of the time.

  • कभी कभी तुम दूसरों से बिलकुल असंबद्ध महसूस करते हो, जैसे अलग छूट गए हो। ऐसे समय में उनसे संबद्ध होने का प्रयास न करो। तुम असंबद्ध महसूस कर सकते हो पर उदास मत हो। निद्रा में तुम अपने सबसे समीप के व्यक्ति से असंबद्ध होते हो कि नहीं? तुम किसी और को अपनी निद्रा की अवस्था में नहीं ले जा सकते। इसे मुस्कुरा कर स्वीकार करो और ध्यान करो; तुम्हारे भीतर से बल का उदय होगा।


  • When the Wright Brothers thought about flying, everybody thought they were crazy. I have this crazy idea to see a world without violence, without stress. I'm so happy that so many of you have joined me in this dream. It may appear to be far-fetched but we need to dream first. Then, one day, either in this generation or the next, it will come true. -- Sri Sri's opening remarks at the Hangout
  • One who comes to help without being asked to help; one who is self-motivated and inspired is a volunteer.
  • यदि तुम किसी ऐसे व्यक्ति से मिलो जो तुमसे अधिक जानता हो, तो एक बालक की तरह रहो और अपने आँख और कान सीखने के लिए खुले रखो। यदि किसी ऐसे व्यक्ति से मिलो जो तुमसे कम जानता हो, तो विनम्र रहो और उन्हें अपने जैसा या बेहतर करने का प्रयत्न करो। अपनी आयु के व्यक्ति से ऐसा व्यवहार करो जैसे तुम उसके सबसे घनिष्ठ मित्र हो। जब तुम अपने केंद्र में स्थित हो तो तुम एक शक्तिशाली संचारक बन जाते हो
  • The technique to get depressed is to sit and think “what about me, what about me” all the time. To reach the state of bliss, meditate. And, serve people around you. Seeing God within you is meditation and seeing God in the people around you is love or service.
  • Peace does not mean inaction. We want a revolution, but a peaceful one. Mahatma Gandhi advocated peace, but he did not only sit back and allow injustice. Being in peace, he took action. He is the perfect example of being spiritual in politics. He had that sense of sacrifice.




  • एक है ईमानदार होना और एक है अपनी ईमानदारी जताना। जब तुम कहते हो, "मैं ईमानदार हूँ", वह प्रायः क्रोध से होता है। सबके प्रति सहज रहो, किसी धुन में मत रहो। अपनी ईमानदारी की घोषणा करने की आवश्यकता नहीं है। ईमानदार का अर्थ रूखा होना नहीं है। ईमानदार रहो पर कुशलता से।
  • One is being straightforward and righteous, another is asserting 'I am righteous'. When you say, ‘I am righteous', it is often out of anger. Be natural towards everyone, but don’t be obsessed. You don’t have to beat a drum to announce to everyone that you are honest. Straightforward does not mean you have to be blunt. Be straightforward but with skill.
  • प्र: मैं धर्म और आध्यात्मिकता के बीच रेखा कैसे खीचूं?
  • श्री श्री: इस पथ पर कोई रेखा खींचने या मिटाने की आवश्यकता नहीं है। धर्म जन्म से होता है और अध्यात्म पसंद से। यह एक जीवन शैली है।
  • Q: How do I draw the line between religion and spirituality?
  • Sri Sri: On this path, there is no need to draw any line or erase any line. Religion is by birth and spirituality is by choice. It’s a way of life.
  • Honor your own body. Remember that when you eat, you are offering food to the Divine that resides inside this body. When people are agitated, they eat more. Take your food, not in a hurry, not with violence, but with a sense of offering. This also is puja (worship).
  • जब तुम बैठ कर सोचते हो, "मुझे ख़ुशी कब मिलेगी?", तो वह तुम्हें नहीं मिलेगी। जब तुम अपनी ख़ुशी दूसरों की ख़ुशी में देखते हो, तब तुम वास्तव में खुश होते हो। 


  • When the water flows within banks, it's called a river. When water is scattered all over, it's a flood. So when the emotions get flooded everywhere, the mind is in a mess. If it is intensely flowing in a direction, then that is Bhakti (devotion). And that is most powerful.
  • जब पानी दो किनारों के बीच में बहे तो उसे नदी कहते हैं। यदि पानी हर जगह फ़ैल जाए तो वह बाढ़ है। इसी तरह जब भावनाएं हर जगह फ़ैल जाती हैं तो मन उथल-पुथल हो जाता है। यदि वह तीव्रता से एक दिशा में बहता है तो उसे भक्ति कहते हैं। और वह सबसे शक्तिशाली है।
  • आहत होना प्रेम का अंग है। यह ऐसा ही है और हमें इसमें से होकर ही पार जाना है। चोट या दर्द के डर से प्रेम न करना, मन को बंद कर लेना मूर्खता है जो बहुत लोग करते हैं। पर जो इस थोड़ी सी तकलीफ से गुज़रते हैं, उन्हें वास्तविक, आनंदमय प्रेम मिलता है।
  • जीवन को एक रोमांचक खेल की तरह देखो और बिना परिणाम की चिंता किये खेलो। यदि किसी को गलती करने से डर लगता हो, तो उनमें साहस का अभाव है। किसी के पास धन न हो, पर यदि उनके पास साहस है तो उनमें सम्पन्नता झलकती है। यदि साहस का अभाव हो तो जीवन में आनंद नहीं। 
  • सम्बन्ध का अर्थ है समन्वय, देना। पर साथ ही दूसरे को भी देने का अवसर देना। इसमें थोड़ी कुशलता चाहिए - बिना मांगे दूसरे का सहयोग लेना। यदि तुम मांगते हो, तो सम्बन्ध अधिक देर नहीं रहेगा। मांगने से और आरोपण से प्रेम नष्ट हो जाता है।
  • Relationship means adjustment, it is giving. But at the same time leave some room for the other partner to give. This needs a little skill - to make the other also contribute without demanding. If you demand, the relationship is not going to last long. Demand and blame destroy love.
  • जब तुम ऐसे प्रश्न पूछते हो कि "मेरे साथ ही क्यों?" या "मेरा क्या होगा?", तो तुम बहुत उदास हो जाते हो। सेवा उदासी की सबसे प्रभावशाली दवा है। जिस दिन तुम बहुत निराश हो, उस दिन बाहर निकल कर लोगों से पूछो, "मैं आपके लिए क्या कर सकता/सकती हूँ?" जो सेवा तुम करोगे, वह तुम्हारे भीतर एक क्रांति लाएगी।
  • Often, you make a mistake and then try to justify it, because you don’t want to feel guilty. And this justification, does not remove the guilt because you know the justification is superficial. It makes you guiltier. It goes on and deep inside, it keeps distorting your behaviour. So when you feel guilt, don’t try and get over it. Be really guilty, feel it 100%, and that pain, that guilt, that sadness itself, becomes like a meditation, and will bring freedom to you.

  • यह जानो कि तुम सदा के लिए शिष्य हो| ज्ञान तुम्हें किसी भी कोने से प्राप्त हो सकता है| यदि तुम सदा सीखने के लिए तत्पर रहोगे तो दूसरों को छोटा नहीं समझोगे| जीवन में विनम्रता का उदय होगा| हर घटना और हर व्यक्ति तुम्हें कुछ न कुछ सिखाता है| यह सम्पूर्ण विश्व गुरु है| 
  • Know that you are a student forever. Knowledge may come to you from any corner. When you are always looking to learn, you will stop underestimating others. Humility will dawn in your life. Each occasion teaches you and each person teaches you. The world is your teacher.

  • प्र: गुरुदेव, श्रद्धा क्या है?Q: Guruji, what is faith?
  • श्री श्री: तुम्हें कैसे पता है कि मुझसे पूछने पर तुम्हें उत्तर मिलेगा, कि वह सही उत्तर होगा| यह श्रद्धा है|Sri Sri: How do you know that I will give you an answer, that it will be the right answer? That is faith.
  • तुम धैर्य से कुछ भी करो, समय व्यर्थ नहीं कर रहे हो| तुम अधीरता से, व्याकुल मन से कुछ भी करो, जान लो कि समय व्यर्थ कर रहे हो|
  • प्र: गुरूजी, यदि कोई मेरी आलोचना करे और वो सही हो तो ठीक है| पर अगर वो सच नहीं है, तो मैं वो आलोचना ले नहीं पाता और अपना संतुलन खो बैठता हूँ| कृपया मार्ग दिखायें|श्री श्री: जिस आलोचना को तुम स्वीकार नहीं कर पाते, उसे आरोप कहते हैं| आरोप से कैसे निपटें? धैर्य से| ये जानने के लिए अत्यंत धैर्य और श्रद्धा की आवश्यकता है कि सत्य की सदा विजय होगी|
  • Often people who are sensible aren't sensitive & sensitive aren't sensible, we need to combine both! 
  • 2 things are required for all of us to be here. A scissor and a needle. That's what made the clothes we are wearing. The scissor cuts fabric, a needle sews it back. Same with business and Spirituality. One cuts, the other joins. Business is about passion, Spirituality is about dispassion. Yet they are the same. It's like breathing... In breath is passion. But you cannot keep it in, you have to let go. That's dispassion. Out breath is dispassion. 5 things needed for business :
  • 1. Congeniality, a peaceful environment 
  • 2. Ethics: Base line of ethics is that don't do to others what you wouldn't like them to do to you. If you don't like others to cheat you, you don't cheat others. 
  • 3. Skill: Of course you need to be very good at what you do as well as have the skill to handle people and challenging situations. 
  • 4. Passion, The zeal to push thru 
  • 5. Luck: This is the one that's abstract, that no one can pinpoint, the unknown, it's about intuition... And all the others depend on it. Being spiritual brings you luck! Spirituality is about the unknown. Spirituality brings the heart to Business. Congratulations, all the best and God Bless everyone...
  • When you want to do something, look at your strength. Your weakness is that you start looking at others' strengths! When you are running, you can only look at the track below, not at who's next to you. Like a horse with blinders, you just look at your path and let anybody do whatever he/she wants. ~ Sri Sri
  • Just examine why your spirits go down? More often than not, it is because somebody said something stupid to you. And why did they say a stupid thing? Because they had some garbage and they needed to throw it out; and you were there, ready to catch it. And once you have caught it, you hold on to it so passionately. Wake up! Don’t let your smile be snatched away by anybody! ~ Sri Sri Ravi Shankar
  • Never eat on bed , never study on it even, use your bed only for sleep, it (sleep) is like mini death, its a place where you go in such a different level of consciousness, tamas is there, so touch it only for sleep.
  • दूसरों को सुनो ; फिर भी मत सुनो . अगर तुम्हारा दिमाग उनकी समस्याओं में उलझ जाएगा, ना सिर्फ वो दुखी होंगे , बल्कि तुम भी दुखी हो जओगे.
  • बुद्धिमान वो है जो औरों की गलती से सीखता है. थोडा कम बुद्धिमान वो है जो सिर्फ अपनी गलती से सीखता है.मूर्ख एक ही गलती बार बार दोहराते रहते हैं और उनसे कभी सीख नहीं लेते.
  • यदि  तुम  लोगों  का  भला  करते  हो , तुम  अपनी  प्रकृति की  वजह  से  करते  हो .
  • चाहत  , या  इच्छा  तब  पैदा  होती  है  जब  आप  खुश  नहीं  होते . क्या  आपने  देखा  है ? जब  आप  बहुत  खुश  होते  हैं  तब  संतोष  होता  है . संतोष  का  अर्थ  है  कोई  इच्छा  ना  होना .

  • When you make a new mistake, it is not a mistake - you have learned a valuable lesson. But when you keep making the same mistake over and over, it is a BIG mistake. A mistake simply means you have 'missed taking' a lesson that came your way. Don't lament over your mistake. Just take the lesson from it.
  • Knowledge Is Like An UMBRELLA (Shelter)
    ------------------------------------------------

    On the path, people even use Knowledge as a defense against criticism! Don't use Knowledge as a defense.
    The Knowledge is like an umbrella for you; a shelter, not a weapon. 
    I say, drop all your defenses. Anybody can make a mistake. Even you!
    Don't defend your mistakes. Just accept them and move on.
    When you are totally defenseless, that's when you'll be strong
  • We say, ‘Be God fearing; God will punish you’, no! This is a wrong idea. God will never punish you, but only educate & uplift you.
  • Any attachment, if it leads you to the higher self/goal, it is okay. But if it is pulling you down, you have to come back to wisdom.
  • : Please tell us about egoSri Sri: In love a loss is also a win, and in ego a win is also a loss!
  • "Each one of you is a leader, don't look for a leader.
    What is important is to lead from behind. A real leader is not one who emphasizes, 'I am the leader, you must follow me', instead he says, 'Go forward', and he pushes others in front."
  • How To Deal With Doubt?
    ---------------------------------------------------
    A doubt is a gray area. Gray is something which is neither white nor black.
    Now, how to solve the doubt? An event, knowledge, convention cannot help. Then what can help? Accepting it either as black or white. And see the gray as a shade of black or white. Either way you accept it. Honest or dishonest - accept it. Then the mind is quiet. You are not in the gray area.
  • LET LOVE BE
    ---------------------------------------------------
    Let love be. Don't give love a name. When you give love a name, it becomes a relationship, and relationship restricts love.
    There is love between you and me. Just let it be. If you name love as brother, sister, mother, father, Guru, you are making it into a relationship. Relationship restricts love.
    What is your relationship to yourself? Are you your wife, brother, husband, Guru?
    Let love be. Don't give it a name!

  • Are You Soft Or Forceful?
----------------------------------------------------
Certain types of people are soft and their softness comes out of lack of courage and forcefulness. There is yet another type of softness in people and this softness comes out of maturity, magnanimity, and the knowledge of the Self.
The people who are soft out of lack of courage suffer a lot. And sometime or other they become volatile.

Similarly there are two types of forcefulness in people Ö aggression or assertiveness. Some people are forceful in an aggressive manner out of weakness, lack of strength, or out of fear. Others are forceful out of care and love, out of compassion.

Guruji: So look into yourself and become aware of what type of softness and what type of forcefulness you have.

  • The Art Of Raising Children

Today, children, from the time they wake up in the morning, they sit like a non-participatory witness in front of the television; isn't it?

Children sit in front of the television and go on surfing channels. The mother comes and says, ‘Hey, come for breakfast’, and they just don’t move. Sometimes, mother has to bring their breakfast in front of the television. This type of culture is no good.

You should limit the time for television, otherwise children will have Attention Deficiency Syndrome.
The brain gets so bombarded with all these images, it fails to register anything else and the kids become so dull later on. They cannot attend to anything.

Not more than one hour of television should be shown to children.

  • How To Be A GOOD MANAGER?
          -------------------------------------

Remember one thing, the one who manages this universe does not make it so obvious that he is doing it; or that He is in control.
Similarly, manage from behind. Leading from behind is the best.

When you want to lead a project you should not emphasize your leadership too much. You should do it from behind.

There is a saying in Sanskrit, Paroksha Priyahi Vai Devaha, which means that the Gods like to do things indirectly and not so obviously.
A person feels, 'I am doing it', but it is the Gods who make them do it. So they give the people the joy of feeling that they are doing it, but in reality, it is the Divine energy that does it in a subtle manner, which is not so obvious.

  • This World Is A Transit Lounge!
         --------------------------------------
You know, in airports and railway stations there are lounges, and in a lounge, what do you do?
You keep your luggage and start eating. You use the bathroom and freshen-up; but you don’t open your suitcase and hang your clothes all over the place.
You don’t do that in a transit lounge. You keep your things packed.

So this world is just a transit lounge. Don’t mistake it to be your home.

  • Expressing Love The Right Way
         -----------------------------------------

Love and admiration too can become a burden.
When this happens, people try to unburden themselves by running away from it.
Many love marriages have fallen apart because of this only. One partner expresses too much love towards the other, and the other is not able to handle it. The other person then feels like running away. And they do run away!

How many people have seen this happen? (Many raise their hands)
We shouldn't talk too much about love because it is inexpressible, actually!

I feel that we should take a middle path; express a little, but not too much.
Do express, but you don’t express so much that you start with, ‘I can’t live without you’, and then later you say, ‘I can’t stand you.’

  • Every Day Is Valentine’s Day
         --------------------------------------

In the ancient times, they never said, ‘This is Father’s Day’, or ‘This is Mother’s Day.’
They never dedicated one day in a year to fathers and mothers, but they said, ‘Everyday you must dedicate some time to your father and mother.’
As soon as you wake up in the morning, spend a few minutes in the first hour as father’s minutes and mother’s minutes.
So, in every home, children should think, ‘This is my time with the parents.’

Children should start spending half an hour or one hour with their parents’ everyday in the morning or evening.

If everyone shares at least one meal together, then you would have successfully celebrated your Father’s Day and Mother’s Day.

Similarly, when you wake up and see the whole creation is my valentine, the country is my valentine, the Divinity is my valentine, knowledge is my valentine then Valentine’s Day will never end for you. All 365 days is Valentine’s Day.
That is how I feel – everyday is Valentine’s Day.


Tips To Improve Your Relationship With Your Mother-in-law


 Listen, you have a different scale for your mother and a different scale for your mother-in-law. Now why do you do that?
When your mother used to scold you, it never really touched you. You are thick skinned when your mother shouts at you or scolds you. But when your mother-in-law scolds you, it shakes you very deeply, isn't it?
How many of you have this experience? Come on, tell me! Some of you are shy to raise your hands.
See, we have two standards, one for our mother and one for our mother-in-law. If you have the same standard for your mother-in-law as you have for your mother then the problem will be gone.
The second tip is, just don't argue with her. Win her over with love. Whatever she may say, if you say, 'Yes', what will happen to you? Arguments and misunderstandings happen when both sides cooperate to fight. If the one side does not cooperate to fight, there will be no arguments.
If your mother in law says, 'It is very hot', you say, 'Yes mother-in-law, it is.'
If she says, 'Day is night and night is day', say, 'Yes mother-in-law, you are right. I totally agree with you.'
Flow with her for some time and then you will see that you can win her over.
So, win her over with love and agreement.
See, when you agree, how can someone fight with you. Become soft from inside. This is the skill.
So you first try this and then you tell me.
This problem between mother-in-law and daughter-in-law is an ancient, eternal problem I would say.
In the ashram, there is a general rule, that you can bring your problems here, but you cannot take them back with you.
So one lady stood up and said, 'Then can I leave my mother-in-law here.'
I said, 'Let me ask your mother-in-law first, what is her problem.'
Getting rid of people and things is not the answer, but dealing with them with skill is the answer. And silence is the mother of all skills - silencing this chattering mind with a few minutes of deep meditation. Then you will see that everything changes.



  • Are You Worrying About Something? 
        ------------------------------------------
Wake up and see, the whole world is like a dream. All the thoughts, opinions, behaviour of people will disappear, it is just a matter of time. 

Some people act good and some act bad, but everyone is going to die, and the world will be finished. This set of people will all go away and a new set of people will come, and they too will all die. Then another set of people will come, they too will fight among themselves, hug, love, kiss, do everything, and they will all die.

Seven billion people on the planet today and all these seven billion people will all die. It is only a matter of a few years. In another hundred years, do you think the same people will be here? Not one person who is here today will be alive. And two hundred years later, even the grandchildren will not be there.

See, the world is like a river, there is fresh water flowing every moment in this river. What is it that you are so bothered about?



  • Two Kinds Of Devotees - Which Are You?
          ----------------------------------------------------
There are two kinds of devotees. Have you observed a kitten and a monkey? When a monkey walks, its child will cling to it. The monkey is not bothered about its child because the child follows the mother.
Whereas a kitten does not follow its mother. The mother has to keep an eye on the child, and so takes it in its mouth wherever she goes.
Are you a kitten or a monkey? Do you cling to the Divine, or do you let the Divine carry you?




  • अपमान तुम्हें निर्बल नहीं बनाता, तुम्हें प्रबल बनाता है। तुम जितने अहंकारी हो, उतना अपमान महसूस करोगे। जब तुम बच्चों की तरह सहज रहते हो और आत्मीयता रखते हो, तब अपमान नहीं महसूस करते। जब तुम इस सृष्टि के, ईश्वर के प्रेम में ओत प्रोत हो, तुम्हारा कोई अपमान नहीं हो सकता। 
  • When you feel anger inside, do you notice the sensation? Forget about the other person. It is the sensation which is giving you trouble. When you focus on the sensation, it gets dissolved. 
  • When we were born we were dependent. When we grow old we will be dependent. In these few years in between, we think we are independent. That is an illusion. Even at that time we are dependent on so many people for so many things. Some people are emotionally dependent, some people are intellectually dependent, and some people are physically dependent. While the spirit is independent the body is always dependent. Instead of focusing on the relative and changing aspect of life which is always dependent, put a little more focus on that aspect inside you which is independent, which is eternal. You will find that life is becoming more powerful and more fulfilling.
  • A person who cannot correct or act has no right to complain. And when a person can correct or act, he will never complain
  • Almost all relationships break down due to too much talking and explaining about oneself. "I am this way. Don't mistake me. Don't misunderstand me." If you had kept your mouth shut, everything would've worked out much better. I'm not telling you to shut off all communication. I'm just telling you not to explain things of the past, brood over them or ask for explanations.
  • Question : Astrologically I'm undergoing a bad time. What to do?
Sri Sri : You have understood this it is good enough. You know that it happens due to the planets. You know it is going to change. Hence You will not blame anyone or yourself and a certain sanity comes in your life. 
Secondly, You can turn it by adoring the divine, Lord Shiva. By chanting Om Namah Shivay. All these shani, rahu, ketu periods are very good for spiritual growth. The main purpose of Shani is to make u grow in spirituality. If you are already turned inward it can't do harm.
  • We often get attached to misery too. You know why? As a child, when you made a sad face, immediately someone patted you on the back and tried to cheer you up. When you cried, parents attended to you. So, there is a subtle sense of wanting attention whenever you are miserable. You have to get over that, grow beyond that and only then can you gain the power to renounce.


    BRAND Archetypes through lens -Indian-Brands

    There has been so much already written about brand archetypes and this is certainly not one more of those articles. In fact, this is rather ...