May 18, 2019

55 साल से ऊपर वालों लोगों को पैगाम बुढ़ापा भाग -१





      समझौता 
*जिदंगी की किताब*

 55, 60 की उम्र वालो आपको सलाम 
सुन लो मेरा  *ये पैग़ाम* , 

बहुत मज़े से कटेगी बाक़ी की *ज़िंदगानी* 

*बहुओं के संग* समझौता करना सीख  लो ,
छोटे , बड़ें सब को *मन की* करने दो ,

*मत टोको* जो करते है, करने दो 
कम बोलो , *ख़ूब सुनो* , 

कभी सिखाने की कोशिश मत करो !
अपने काम स्वयं करना सीख  लो 

दिल पर पत्थर रखकर , 
सब नज़ारा देखते रहो , 

*मौन रहना* सीख लो ,
अपने को जानो , 
आप पहचानो 
अपने लिये *जीना सीख  लो* 

नाती पोतो के संग 
*बहुओं* 
के मिज़ाज देखकर प्यार करो I

*ज्ञान देने की कोशिश कदापि* न करो ।
अपने लिये जीना सीख लो I

दिल के *ज़ख़्म छुपाकर रखना* 
कभी बताने की कोशिश मत करना 
*जो मिला है उस में खुश रहना सीख  लो* !
अच्छे दोस्तों के साथ समय बिताना सीख लो !

थोड़ा है थोड़े में गुज़ारा करना सीख  लो !
*अब नही आपके पुराने दिन आने वाले 
यह अच्छे से समझ लो* !

*जीवन साथी आपका है,
 उसकी क़दर  करना सीख लो , 
वही अंत तक निभायेगा I* 

प्यार का रिंश्ता सच्चा रिश्ता
बाक़ी रिश्ते मतलब के है 
यह अच्छे से जान लो !

अपने आप को जानो, 
अपने को पहचानो , 
अपने आप मे रहना सींख लो !

*कुछ किताबे पढ़ना सीख  लो* !
कुछ लेखन से दिल लगाना सीख लो !
ख़ाली वक्त के साथी है  
ख़ूब प्यार तुम्हें दे जायेंगे ,
नया नया ज्ञान भी मिलता रहेगा,

*न शिकवा न शिकायत* 
तुम्हें तुम्हारी तरह ही चाहेंगें
उनसे दिल लगाना सीख लो 
अंत समय आयेगा , 

कौन किसके पहले जायेगा ,
यह बात किसी को नही है पता
*एक दिन अकेले रहने की तैयारी कर लो,* 
*जीवन साथी फुर्र से उड़ जायेगा* 

तेरे हाथ कुछ न आयेगा !
जीवन सूना हो जायेगा 
बाक़ी सब  मोह माया है
 ख़ाली हाथ जाना है ,

पच्चपन , साठ के उम्र वालो 
अपने लिये जीना सीख लो 
*दिल के ज़ख़्मों को,
दिल में छिपाना सीख लो* ,
*जिदगीं से समझोता करना सीख  लो*

👏🏻 *55+ से उपरवालो को समर्पित 👏*🌹


No comments:

Post a Comment

All the postings of mine in this whole forum can be the same with anyone in the world of the internet. Am just doing a favor for our forum users to avoid searching everywhere. I am trying to give all interesting informations about Finance, Culture, Herbals, Ayurveda, phycology, Sales, Marketing, Communication, Mythology, Quotations, etc. Plz mail me your requirement - amit.knp@rediffmail.com

BRAND Archetypes through lens -Indian-Brands

There has been so much already written about brand archetypes and this is certainly not one more of those articles. In fact, this is rather ...