December 26, 2012

STORY 10


"भारत बनाम इंडिया
भारत में गांव है, गली है, चौबारा है।
_________ इंडिया में सिटी है, माल है, पंचतारा है।
भारत में घर है, चबूतरा है, दालान है।
________ इंडिया में फ्लैट और मकान है।
भारत में काका है, बाबा है, दादा है, दादी है। ____.इंडिया में अंकल
आंटी की आबादी है।
भारत में खजूर है, जामुन है,आम है।
________इंडिया में मैगी, पिज़्ज़ा, माजा का नकली आम है।
भारत में मटके है, दोने है, पत्तल है।
_________इंडिया ­में पालीथीन, वाटर व
वाइन की बोतल है।
भारत में गाय है, गोबर है, कंडे है।
__________इंडिय ­ा में सेहत नाशी चिकन बिरयानी व अन्डे है।
भारत में दूध है, दही है, लस्सी है।
___________इंडि ­या में खतरनाक विस्की, कोक व पेप्सी है।
भारत में रसोई है, आंगन है, तुलसी है।
________इंडिया में रूम है, कमोड की कुर्सी है।
भारत में कथड़ी है, खटिया है,खर्राटे है।
________इंडिया में बेड है, डनलप है और करवटें है।
भारत में मंदिर है, मंडप है,पंडाल है।
_________इंडिया ­में पब है, डिस्को है, हॉल है।
भारत में गीत है, संगीत है, रिदम है।
_________.इंडिय ­ा में डांस है, पॉप है, आइटम है।
भारत में ममेरी, फुफेरी, चचेरी बहन है।
________इंडिया में सब के सब कजन है।
भारत में पीपल है, बरगद है, नीम है।
_________इंडिया ­में ड्राइंग रूम की वाल पर ये सीन है।
भारत में आदर है, प्रेम है, सत्कार है।
__________इंडिय ­ा में स्वार्थ, नफ़रत और दुत्कार है।
भारत में हजारो भाषा है, बोली है।
_________इंडिया ­में एक अंग्रेजी ही बडबोली है।
भारत सीधा है, सहज है, सरल है।
___________.इंड ­िया धूर्त है, चालाक है, कुटिल है।
भारत में संतोष है, सुख है, चैन है।
___________इंडि ­या बदहवास, दुखी, बेचैन है।
क्यों कि............. ­......
भारत को देवो ने, वीरो ने रचाया है।
___________इंडि ­या को लालचीअंग्रेजो ने बसाया 

No comments:

Post a Comment

All the postings of mine in this whole forum can be the same with anyone in the world of the internet. Am just doing a favor for our forum users to avoid searching everywhere. I am trying to give all interesting informations about Finance, Culture, Herbals, Ayurveda, phycology, Sales, Marketing, Communication, Mythology, Quotations, etc. Plz mail me your requirement - amit.knp@rediffmail.com

BRAND Archetypes through lens -Indian-Brands

There has been so much already written about brand archetypes and this is certainly not one more of those articles. In fact, this is rather ...