October 04, 2019

A symbol of Love??? Tajmahal or Ram Setu

🌹🌹🙏🙏🙏

*बच्चे के जवाब ने आँखें खोल दी*

मैडम - उस इमारत का नाम बताओ जो प्रेम के प्रतीक के रूप में प्रसिद्ध है ।

समूची कक्षा , जो 90% हिंदु छात्रों से भरी थी , एक साथ पुकार उठी , " *आगरा का ताजमहल "*

तब एक छात्र खड़ा हुआ और कहा , " मैडम जी , विश्वभर में प्रेम के प्रतीक के रूप में *"रामसेतु"* प्रसिद्ध है, जिसे श्रीराम ने अपनी प्रिय पत्नी श्रीसीताजी की रक्षा हेतु *अहंकार से गरजते समुद्र की छाती* पर बनवा डाला था , और फिर सेना सहित उस पुल से होते हुए लंका पर आक्रमण कर रावण का कुलसहित मर्दन कर *अपनी प्रिय पत्नी* को सकुशल वापिस ले आये ।
*श्रीराम ने सेतु बाँधने वाले वानरों के हाथ नही काटे* ,
बल्कि *प्रेमसहित* उन्हें अयोध्या ले गए । *ये प्रेम है* !

आज पहली बार टीचर की आंखें खुली!

लेकिन.......
क्या हमारी आंखें भी खुली?

🌹🌹🙏🙏🙏

No comments:

Post a Comment

All the postings of mine in this whole forum can be the same with anyone in the world of the internet. Am just doing a favor for our forum users to avoid searching everywhere. I am trying to give all interesting informations about Finance, Culture, Herbals, Ayurveda, phycology, Sales, Marketing, Communication, Mythology, Quotations, etc. Plz mail me your requirement - amit.knp@rediffmail.com

BRAND Archetypes through lens -Indian-Brands

There has been so much already written about brand archetypes and this is certainly not one more of those articles. In fact, this is rather ...