May 10, 2012

संस्कृति- पुनर्जन्म सिद्धांत



पुनर्जन्म का भारतीय सिद्धांत --


क्या कारण है की विदेश में रहने वाले भारत आकर महसूस करते है की वे घर आ गए . यहाँ की गन्दगी , धुल , गर्मी के बावजूद वे भारत को पसंद करते है .
 यहाँ का आध्यात्म ,जीवन दर्शन ,त्यौहार इन्हें भाते है . क्योंकि ये कभी ना कभी पिछले किसी जन्म में भारतीय थे .
 एक बार जो भारत की पुण्य भूमि में जन्म ले ले उसके संस्कार हमेशा के लिए भारतीय हो जाते है .

क्या कारण है की कई भारतीय विदेश जाने के ख़्वाब देखते है और मौक़ा मिलते ही वही बस जाते है . यहाँ रह

कर भी वे रहते तो अंग्रेज ही है .उनकी बोली ,खान पान सब विदेशी . यहाँ तक की वे लूटते भी अंग्रेजों की तरह ही है .




No comments:

Post a Comment

All the postings of mine in this whole forum can be the same with anyone in the world of the internet. Am just doing a favor for our forum users to avoid searching everywhere. I am trying to give all interesting informations about Finance, Culture, Herbals, Ayurveda, phycology, Sales, Marketing, Communication, Mythology, Quotations, etc. Plz mail me your requirement - amit.knp@rediffmail.com

BRAND Archetypes through lens -Indian-Brands

There has been so much already written about brand archetypes and this is certainly not one more of those articles. In fact, this is rather ...